हिन्दी क्विज़ 1 :- भाषा

इस हिन्दी क्विज़ के माध्यम से आप हिन्दी भाषा के विकास व उससे संबंधित विभिन्न तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने मे सक्षम हो पायेगे । आशा है की इससे आपके ज्ञान को बढ़ाने मे हमारा ये छोटा सा प्रयास सहायता प्रदान करेगा।

तो चलिए शुरू करते है:- हिन्दी क्विज़ भाग 1 : हिन्दी भाषा

Q. 1 भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सी है

(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) तमिल
(d) उर्दू

Q. 2 हिंदी भाषा का जन्म हुआ है

(a) लौकिक संस्क्रत से
(b) अपभ्रंश से
(c) पालि-प्राकृत से
(d) वैदिक संस्कृत से

Q. 3 निम्न में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिंदी के अंतगर्त नहीं आती है

(a) बांगरू
(b) कन्नौजी
(c) तेलुगु
(d) अवधी

Q. 4 हिंदी की विशिष्ट बोली ब्रजभाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है

(a) राष्ट्रभाषा
(b) राजभाषा
(c) काव्यभाषा
(d) तकनीकी भाषा

Q. 5 निम्न में से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है

(a) उड़िया
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) सिन्धी

Q. 6 निम्न में कौन सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है

(a) पालि
(b) अवधी
(c) ब्रजभाषा
(d) खड़ी बोली

Q. 7 अधिकतर भारतीय भाषाओँ का विकास किस लिपि से हुआ

(a) ब्राह्मी लिपि
(b) कुटिल लिपि
(c) खरोष्ठी लिपि
(d) शारदा लिपि

Q. 8 हिंदी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है

(a) ब्राम्ही
(b) गुरुमुखी
(c) देवनागरी
(d) सौराष्ट्री

Q. 9 वर्तमान हिंदी का प्रचलित रूप है

(a) ब्रजभाषा
(b) अवधी
(c) खड़ी बोली
(d) देवनागरी

Q. 10 भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ?

(a) 434-315 तक
(b) 343-351 तक
(c) 443-135 तक
(d) 334-153 तक

Q. 11 दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) मैसूर
(d) बंगलौर

Q. 12 हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?

(a) प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
(b) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
(c) हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत
(d) पालि-प्राकृत-अपभ्रंश -हिन्दी

Q. 13 संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ?

(a) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(b) पत्राचार की भाषा
(c) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश
(d) संघ की राजभाषा

Q. 14 देवनागरी लिपि का सही विकास – क्रम है ?

(a) नागरी लिपि,ब्राह्मी लिपि,गुप्त लिपि, देवनागरी लिपि
(b) गुप्त लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, नागरी लिपि
(c) गुप्त लिपि, नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि
(d) ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि

Q. 15 हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है –

(a) 11 जून
(b) 14 सितम्बर
(c) 28 सितम्बर
(d) 10 अक्तूबर

 

अन्य क्विज़ को भी देखने के लिए क्विज़ सेक्शन पर क्लिक करे।

मनोविज्ञान क्विज़ 2 | Psychology Quiz 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *