हम प्रयास कर रहे है के आप सभी के लिए जल्द से जल्द मनोविज्ञान के लिए क्विज़ सेक्शन का निर्माण किया जाए उसी दिशा मे यह हमारा पहला छोटा सा क्विज़ है जिससे आप अपने ज्ञान का वर्धन कर पायेगे इसी सीरीज मे हम आपको आगे इससे बड़े व ज्ञानवर्धक क्विज़ को प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे। यह रोजाना आपको लगभग 25 से 30 प्रशनों को प्रस्तुत किया जाएगा । आशा है की आपको हमारे इस कार्य का लाभ प्राप्त होगा।
Q. 1 निम्नलिखित मे से कौनसा वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ?
(a) लघुत्तरात्मक
(b) मुक्त उत्तर वाला प्रश्न
(c) सत्य या असत्य
(d) निबंधात्मक प्रश्न
Q. 2 निम्नलिखित में से कौन- से कथन के संबंध में शिक्षा मनोविज्ञान संबंधित है ?
(a) अधिगमकर्ता से
(b) अधिगम प्रक्रिया से
(c) अधिगम स्थितियों से
(d) उपर्युक्त सभी से
Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत शिक्षण साधनों के चयन में मार्गदर्शक नहीं है ?
(a) विद्यार्थी केंद्रित सिद्धांत
(b) उद्देश्यों की पूर्ति का सिद्धांत
(c) भौतिक नियंत्रण का सिद्धांत
(d) संसाथनों के प्राप्त होने का सिद्धांत
Q. 4 मनोविज्ञान का कौन सा सम्प्रदाय, मनोविज्ञान को विशुद्ध विज्ञान के रूप में स्थापित करने पर बल देता है ?
(a) संज्ञानवाद
(b) व्यवहारवाद
(c) गेस्टालटवाद
(d) निर्मितवाद
Q. 5 मनोविज्ञान को विज्ञान कहलाने में किस कारक का योगदान सर्वाधिक है ?
(a) वस्तुनिष्ठा
(b) क्रमबद्ध अध्ययन
(c) नियंत्रित प्रयोग
(d) उपर्युक्त सभी से
यह भी पढे :-
भाषा किसे कहते है? भाषा व बोली मे अंतर बताओ ?