मनोविज्ञान क्विज़ 2 | Psychology Quiz 2

निम्न क्विज़ पर अपने ज्ञान को परखे  –

 

Q. 1 किशोरों में द्वन्द्व उभरने का प्रमुख कारण है —-

(a) पीढ़ियों का अन्तर
(b) अवसरों की प्रतिकूलता
(c) निराशा तथा निस्सहायता
(d) किशोरवस्था में स्वप्न दर्शन

Q. 2 पाठ्यचर्चा है —-

(a) शिक्षण पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय – वस्तु
(b) विधालय का सम्पूर्ण कार्यक्रम
(c) मूल्यांकन प्रक्रिया
(d) कक्षा में प्रयुक्त पाठ्य-सामग्री

Q. 3 डिस्लेक्सिया संबंधित है —

(a) मानसिक विकार
(b) गणितीय विकार
(c) पठन विकार
(d) व्यवहार संबंधी विकार

Q. 4 टर्मन के अनुसार बुद्धि-लब्धि होती हैं —

(a) 120 – 140
(b) 110 – 135
(c) 90 – 110
(d) 80 – 90

Q. 5 जब बच्चें को कोई नियम या सिद्धांत सिखाना हो तो अध्यापक प्रयोग करेगा —

(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) विश्लेषण विधि
(d) कहानी कथन विधि

Q. 6 श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण हैं —

(a) अच्छा लेख
(b) लिखने में स्पष्टता
(c) बड़े अक्षर
(d) छोटे अक्षर

Q. 7  भूल भुलैया परीक्षण के लिए उपयुक्त आयु है —

(a) 10 से 16 वर्ष
(b) 6 से 14 वर्ष
(c) 1 से 3 वर्ष
(d) 5 से 10 वर्ष

Q. 8 समायोजन की प्रकिया है —

(a) स्थिर
(b) गतिशील
(c) स्थानापन्न
(d) अवरोधी

Q. 9 शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है —

(a) प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव का अध्ययन
(b) वंशानुक्रम व वातावरण का अध्ययन
(c) ध्यान वंश रूचि का अध्ययन
(d) वैयक्तिक भेदों का अध्ययन

Q. 10 छोटी कक्षाओं में शिक्षक की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता है —

(a) पढ़ाने की उत्सुकता
(b) धैर्य व दृढ़ता
(c) शिक्षा विधियों का ज्ञान
(d) मानक भाषा का ज्ञान

Q. 11 “बालक में सामाजिक भावना का विकास जन्मजात होता है।” आप इस कथन से —

(a) पूर्णत:सहमत है
(b) सम्भवत: सहमत है
(c) असहमत है
(d) कुछ सीमा तक सहमत है

Q. 12  छात्रों में परस्पर सहयोग की भावना विकसित करने के लिए आप—

(a)  इसके लाभ बनायेंगे
(b) अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर काम करेंगे
(c) सहयोग भावना की कहानी सुनाएंगे
(d) सहयोग न करने वाले को दण्डित करेंगे

Q. 13 बच्चों की वृद्धि के अनुरूप, उनकी रुचियाँ —

(a) बहुमुखी हो जाती है
(b) सुदृढ व सीमित हो जाती है
(c) अनियमित दिशा मे चली जाती है
(d) पहले जैसी रहती है

Q. 14 शिक्षा का सबसे बड़ा उदेश्य हैं —

(a) छात्र धन कमा सके
(b) ज्ञानार्जन कर सके
(c) बेहतर जीवन जिए
(d) सम्मान पा सके

Q. 15 एक बालक को संतुलन, सुधरेपन और स्वच्छता का अनुपालन करता है, तो यह सूचक है —

(a) रूचि का
(b) अभिवृति का
(c) प्रशंसा का
(d) मूल्य का

Q. 16 समूह में व्यक्ति विशेष की अंतर्क्रिया को मापने की तकनीक कहलाती है?

(a) जीवन इतिहास प्रविधि
(b) आत्मकथा
(c) समाजमिति विधि 
(d) मनोविश्लेषणात्मक विधि

Q. 17 किस विचारक के अनुसार शिक्षा व्यक्ति की भीतरी शक्तियों को उभारने की प्रक्रिया है?

(a) फ्राबेल
(b) पेस्टालॉजी
(c) थार्नडाइक
(d) प्लेटो

Q. 18 शिक्षा मनोविज्ञान के मुख्य तत्व है

(a) शिक्षार्थी
(b) सीखने की प्रक्रिया
(c) अध्यापक
(d) सभी

Q. 19 लेटिन शब्द साइको का अर्थ है

(a) मन
(b) चेतना
(c) व्यवहार
(d) आत्मा

Q. 20 बुद्धि के द्वि-तत्व सिद्धान्त के अनुसार व्यक्ति की बुद्धि का विशिष्ट तत्व हैं –

(a) जन्मजात होती हैं
(b) अर्जित की जा सकती हैं
(c) सभी बुद्धिमान व्यक्तियों में समान रूप से पाई जाती हैं L
(d) उपरोक्त सभी

Q. 21 किस सिद्धान्त का आधार फ्रॉयड़ एवं जुंग (Freud and Jung) की धारणाऐं हैं ?

(a) अन्तर्दृष्टिवाद सिद्धान्त
(b) अस्तित्ववाद सिद्धान्त
(c) साहचर्यवाद सिद्धान्त
(d) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त

Q. 22 निम्न में से कौन-से मनोवैज्ञानिक बुद्धि ( Psychological intelligence) को समायोजन की योग्यता मानते हैं ?

(a) विलियम स्टर्न
(b) टर्मन
(c) विलियम मैक्डूगल
(d) स्पीयरमैन

Q. 23 किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षक निर्मित परीक्षणों को कम विश्वसनीय बताया हैं

(a) थॉर्नडाइक
(b) एलिस
(c) क्रो व क्रो
(d) राईटस्टोन

Q. 24 उत्तम परीक्षा में अनेक विशेषताओं का होना आवश्यक हैं और ये विशेषताऐं प्रत्येक परीक्षण के निर्माण के आधारभूत सिद्धान्त हो जाते हैं l” किसने लिखा हैं –

(a) डगलस
(b) ऐलिस व हैगन
(c) क्रो व क्रो
(d) क्लासमियर व गुडविन

Q. 25 शिक्षा शब्द का प्रयोग उन सब परिवर्तनों को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैं, जो एक व्यक्ति के जीवनकाल में होते हैं l” किसके द्वारा दी गई परिभाषा हैं ?

(a) डगलस व हॉलैण्ड़
(b) डॉ. राधाकृष्णन्
(c) एन. एल. गैज
(d) जी. एल. एण्डरसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *